रचना आमंत्रण- (अगस्त 2020 अंक)

www.sangamsavera.in
संगम सवेरा पत्रिका
साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी. सं.-S/1801/2017 (नई दिल्ली)

👉संगम सवेरा ई-पत्रिका (facebook)👈

👉इस लिंक को क्लिक कर रचना पोस्ट की जा सकती है👈


# ●अगस्त 2020 अंक हेतु रचनाएँ आमंत्रित●

# स्वयंसेवी अव्यावसायिक उद्यम
# साहित्य साधना केवलम

“संगम सवेरा”- मासिक ई-पत्रिका अगस्त 2020 अंक हेतु स्वरचित, मौलिक, साहित्यिक (हिंदी) रचनाएँ आमंत्रित---
"www.sangamsavera.in"
(पीडीएफ के अतिरिक्त वेब पर प्रकाशित)

1. विषय- स्वतन्त्रता दिवस/ देशप्रेम/ भारत/ आजादी (भाव विषय पर केन्द्रित हो)

विधा- स्वैच्छिक

2. निर्धारित शब्द-सीमा--पद्य-अधिकतम 20 पंक्तियाँ या गद्य—अधिकतम 200 शब्दों में।
** (प्रति अंक केवल एक)**

3. रचनाएँ केवल देवनागरी लिपि में टंकित हो तथा पठनीय हो।

(स्क्रीनशॉट, फोटो कॉपी, पीडीएफ या रोमन लिपि में टंकित रचनाएँ अस्वीकार्य )

4. रचना के नीचे आपका नाम लिखा होना अनिवार्य।

5. रचनाएँ ई-मेल– SANGAMSAVERA@GMAIL.COM
या
संगम सवेरा (मासिक ई पत्रिका) फेसबुक समूह 👉
https://www.facebook.com/groups/362680897753541/
के रचना आमंत्रण सूचना- अगस्त अंक के कमेंट बॉक्स में --

# 20 जुलाई 2020 से पहले प्रेषित करें।#

6. अद्यतन जानकारी व ई-पत्रिका डाउनलोड करने के लिए संगम सवेरा फेसबूक समूह को देखें या www.sangamsavera.in को अवलोकित करें।

**इसके अतिरिक्त कोई संवाद नहीं किया जाएगा। **

7. पत्रिका की संभावित प्रकाशन तिथि-- अगस्त-2020 का प्रथम सप्ताह।

8. संपादक मंडल द्वारा चयनित रचनाएँ ही अंक में सम्मिलित किये जाएँगे।

9. पावती, पत्रिका-प्रेषण या अन्य किसी व्यक्तिगत संवाद के इच्छुक क्षमा करें।

10. रचना किसी एक ही माध्यम पर प्रेषित करें। (या तो मेल पर भेंजे या फिर कमेंट बॉक्स में, एक ही साथ दोनों जगह न भेंजे, सादर अनुरोध)


11. प्रकाशन संबन्धित अंतिम निर्णय संपादक मंडल का होगा।

12. संगम सवेरा मासिक ई पत्रिका हेतु केवल उन्हीं रचनाओं को चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाता है, जो संगम सवेरा को संबोधित होती है। एक ही रचना एक साथ अनेक पत्रिकाओं को प्रेषित चयन प्रक्रिया से बाहर होती है।


       संपादक मंडल
       संगम सवेरा मासिक ई-पत्रिका
       साहित्य संगम संस्थान 


*****



2 टिप्‍पणियां:

©संगम सवेरा पत्रिका. Blogger द्वारा संचालित.