रक्षाबंधन विशेष (कविता)- उषा शर्मा 'मन'

www.sangamsavera.in 
संगम सवेरा वेब पत्रिका sangamsavera@gmail.com

   #रक्षाबंधन विशेष#

भाई-बहन का प्रेम से भरा,
ऐसा त्योहार है रक्षाबंधन।
रक्षा का सूत्र कलाई पर सजा,
ललाट पर लगा ये रोली-चंदन।

राखी है एक अद्भुत बंधन,
जिसकी ना हो शब्दों में अभिव्यक्ति।
भाई-बहन की असीम डोर,
बांध रही रक्षा की यह पंक्ति।

rakhi


हर बहन को मिल जाती सारी खुशी,
जब भाई की कलाई पर राखी बांधती।
साथ ही भगवान से भाई की खुशी संग,
लाखों दुआएं व खुशियां मांग लाती।

आशीष-उमंग से भरा बहन का,
भाई के प्रति ऐसा है प्रेम।
जीवन का कैसा भी मोड़ हो,
बहन-भाई का रिश्ता ना होगा कभी कम।

-उषा शर्मा 'मन'
कवयित्री व लेखिका
पता-बाड़ा पदमपुरा,जयपुर(राज)
ईमेल-usha45514gmail.com


कोई टिप्पणी नहीं

©संगम सवेरा पत्रिका. Blogger द्वारा संचालित.