दैनिक श्रेष्ठ सृजन-05/12/2019 (वंदना नामदेव)

www.sangamsavera.in
संगम सवेरा पत्रिका
साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी. सं.-S/1801/2017 (नई दिल्ली)
E-mail-vishvsahityasangam@gmail.com
दैनिक श्रेष्ठ सृजन
साहित्य संपादक- वंदना नामदेव
हार्दिक शुभकामनाएँ-आ0 वन्दना नामदेव जी


5 दिसंबर2019
शीर्षक- ट्यूशन (कविता)


ट्यूशन-ट्यूशन मत करना,
मैं ट्यूशन नहीं लगाऊंगी।
स्कूल से पढ़कर जो आना,
तुम्हें घर पर वही पढ़ाऊंगी।

जो टीचर जी बोलेंगें,
तुम्हें मैथ नहीं बिल्कुल आती।
जोड़-घटाना सिखला के,
तुम्हें वन, टू, थ्री रटवा दूंगी।

जो टीचर जी बोलेंगे,
तुम्हें हिंदी भी नहीं आती।
हिंदी है हमारी मातृभाषा,
तुम्हें क,ख,ग सब सिखला दूंगी।

जो टीचर जी बोलेंगे,
तुम्हें इंगलिश भी नहीं आती।
ए,बी, सी, डी सब बतला के,
तुम्हें वाॅवेल्स सभी बता  दूंगी।

जो टीचर जी बोलेंगे,
तुम्हें गीत-कहानी नहीं आती,
चंदा-मामा और रैबिट की,
तुम्हें गीत-कहानी सुना दूंगी।

ट्यूशन-टयूशन मत करना,
मैं ट्यूशन नहीं लगाऊंगी।
©वन्दना नामदेव


कोई टिप्पणी नहीं

©संगम सवेरा पत्रिका. Blogger द्वारा संचालित.