मई 2020 अंक हेतु रचना-आमंत्रण सूचना

www.sangamsavera.in

संगम सवेरा पत्रिका

●मई 2020 अंक हेतु रचनाएँ आमंत्रित●

श्रमिक विषय पर आयोजित संगम सवेरा काव्य प्रतियोगिता (प्रविष्टि की अवधि समाप्त) से इतर “संगम सवेरा”- मासिक ई-पत्रिका मई 2020 अंक हेतु स्वरचित, मौलिक, साहित्यिक (हिंदी) रचनाएँ आमंत्रित---
"www.sangamsavera.in"
(पीडीएफ के अतिरिक्त वेब पर प्रकाशित)

1. विधा और विषय- स्वैच्छिक

2. निर्धारित शब्द-सीमा--पद्य-अधिकतम 20 पंक्तियाँ या गद्य—अधिकतम 200 शब्दों में।
** (प्रति अंक केवल एक)**

3. रचनाएँ केवल देवनागरी लिपि में टंकित हो तथा पठनीय हो।
(स्क्रीनशॉट, फोटो कॉपी, पीडीएफ या रोमन लिपि में टंकित रचनाएँ अस्वीकार्य )

4. रचनाएँ ई-मेल– SANGAMSAVERA@GMAIL.COM
या
व्हाट्सएप - 9092967725 पर (किसी भी एक ही माध्यम पर)
25 अप्रैल 2020 से पहले प्रेषित करें।

5. अद्यतन जानकारी व ई-पत्रिका डाउनलोड करने के लिए संगम सवेरा फेसबुक समूह (संगम सवेरा फेसबुक समूह) को देखें या www.sangamsavera.in को अवलोकित करें।

**इसके अतिरिक्त कोई संवाद नहीं किया जाएगा। **

6. पत्रिका की संभावित प्रकाशन तिथि-- मई-2020 का प्रथम सप्ताह।

7. प्रकाशन संबन्धित अंतिम निर्णय संपादक मंडल का होगा।

8. कृपया धर्म, जाति, राजनीति इत्यादि से सम्बंधित विवादित रचनाएँ न भेंजें।

9. पावती, पत्रिका-प्रेषण या अन्य किसी व्यक्तिगत संवाद के इच्छुक क्षमा करें।

*ध्यातव्य*-
संगम सवेरा मासिक ई पत्रिका हेतु केवल उन्हीं रचनाओं को चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाता है, जो संगम सवेरा को संबोधित होती है। एक ही रचना एक साथ अनेक पत्रिकाओं को प्रेषित चयन प्रक्रिया से बाहर होती है।

संपादक मंडल
संगम सवेरा मासिक ई-पत्रिका
साहित्य संगम संस्थान


   

कोई टिप्पणी नहीं

©संगम सवेरा पत्रिका. Blogger द्वारा संचालित.